Sunday, 6 November 2011

Revenue Patwaris demand extension in working hours


ड्यूटी कार्य समय बढ़ाया जाए

हमीरपुर  राजस्व विभाग के तैनात अधिकारी व पटवारी वर्ग ने अपने ड्यूटी कार्य समय को बढ़ाने की मांग प्रदेश सरकार से उठाई है। ग्रामीण राजस्व अधिकारी/पटवारी एवं कानूनगो संघ की हमीरपुर में राज्य स्तरी बैठक में सभी पदाधिकारियों ने बताया कि विभाग में सबसे अधिक कार्य का बोझ कर्मचारी उठा रहे हैं। कार्य सुबह नौ बजे से पांच बजे तक निपटाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि प्रदेश सरकार के फरमानों मुताबिक राजस्व संबंधित हर मसले को शीघ्र से शीघ्र निपटाना जरूरी है। ऐसे में कम समय व अधिक कार्य के चलते कार्य समय बढ़ाना ही उचित होगा। हमीरपुर के बचत भवन में ग्रामीण राजस्व अधिकारी/पटवारी एवं कानूनगो संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रोशन लाल वर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इस मौके पर संघ ने प्रदेशाध्यक्ष की कमान प्रताप सिंह ठाकुर को सौंपी गई, जबकि वरिष्ठ उपप्रधान अशोक धीमान व महासचिव राकेश शर्मा को नियुक्त किया गया। बचत भवन में आयोजित इस बैठक में त्रिवार्षिक चुनावों में सर्वसम्मति से उपप्रधान तेजिंद्र ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, पविंद्र पठानिया, केडी मैहता व हेमराज, सलाहकार पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रोशन लाल वर्मा, मुख्य सलाहकार विजय सिंह, अखिल भारतीय सदस्य बालकृष्ण व कश्मीर सिंह ठाकुर, संयुक्त सचिव बालकृष्ण शर्मा व सतीश कुमार, वित्त सचिव सुभाष शर्मा, लेखा परीक्षक विशनदत्त, प्रेस सचिव सूरज प्रकाश पाल, संगठन सचिव बलवान सांजरा, तारा सिंह, दीवान चंद व हीरा लाल, क्षेत्रीय सचिव मान सिंह, शेर सिंह व गुलजार सिंह, कानूनी सलाहकार हीरा सिंह खांची तथा कार्यकारिणी में दलीप राणा, रविंद्र, प्रशोत्तम प्रकाश, सुशील, धर्मेंद्र, राजमल व कमलेश आदि को शामिल किया गया है।
Courtesy : http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%E0%A4%A1%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9F%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AF-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%AF-%E0%A4%AC%E0%A4%A2%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%9C/

No comments:

Post a Comment