Sunday, 27 November 2011

24 सी एंड वी शिक्षकों की छुट्टी


शिमला  45 वर्ष से अधिक उम्र में भर्ती सी एंड वी शिक्षकों को सरकार बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है! प्रदेश में दो दर्जन से अधिक शिक्षक ऐसे बताए जा रहे हैं, जिनकी नियुक्ति 45 वर्ष से अधिक उम्र में हुई थी। बैचवाइज भर्ती के तहत नियुक्त इन शिक्षकों को सरकार बाहर करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दे चुकी है। शिक्षा विभाग शीघ्र ही इन्हें नोटिस देकर बाहर का रास्ता दिखा सकती है। सरकार इन नियुक्तियों को गलत बता रही है। इसके लिए दोषी जिला शिक्षा उपनिदेशकों को माना जा रहा है। सूचना के मुताबिक पूर्व में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दिशा-निर्देश जारी  किए थे, कि बैच-वाइज भर्ती में 45 वर्ष से अधिक आयु के सीएंडवी शिक्षकों को नियुक्ति न दी जाए। इन अधिसूचना का पालन न करते हुए बीते कुछ वर्षों में जिला शिक्षा उप निदेशकों ने दो दर्जन से अधिक सीएंडवी को नियुक्ति दे दी। अब सरकार पूर्व अधिसूचना का हवाला देकर इन्हें बाहर करना चाहती है,जबकि बैचवाइज भर्ती में इन शिक्षकों को लंबे इंतजार के बाद ही नौकरी मिली थी। इससे साफ हो गया है कि लंबे इतजार के बाद मिली नौकरी से सी एंड वी शिक्षकों को हाथ धोना पड़ सकता है। सीएंडवी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष लेखराम ठाकुर ने सरकार के इस निर्णय पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि सीएंडवी शिक्षकों को नौकरी से न हटाया जाए। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक व मुख्यमंत्री के निजी सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि नियुक्ति के दौरान जिला शिक्षा उप निदेशकों ने सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया। अब सरकार 45 वर्ष से अधिक आयु में भर्ती सी एंड वी शिक्षकों को बाहर करने जा रही है।
http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/24-%E0%A4%B8%E0%A5%80-%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%A1-%E0%A4%B5%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%9B%E0%A5%81%E0%A4%9F%E0%A5%8D/

No comments:

Post a Comment