नूरपुर — प्रदेश बेरोजगार आयुर्वेद चिकित्सक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा.
योगेश रैणा ने नूरपुर में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय
ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की आयूष योजना के तहत प्रदेश में सभी स्वास्थ्य संस्थानों
में बेरोजगार आयुर्वेद डाक्टरों की तैनाती करे। इससे करीब 500 रिक्त पड़े
डाक्टरों के पद भरे जाएं, ताकि बेरोजगार आयुर्वेद डाक्टरों को रोजगार मिल सके व प्रदेश
में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हों व लोगों को घरद्वार स्वास्थ्य सेवा मिले।
उन्होंने कहा कि प्रदेश बेरोजगार आयुर्वेद चिकित्सक संघ उच्च न्यायालय के उस फैसले
का स्वागत करता है, जिसमें उच्च न्यायालय ने सरकार द्वारा अनुबंध आधार पर की गई
नियुक्तियों को जायज नहीं ठहराया, बल्कि इन नियुक्तियों को स्थायी नियुक्तियों में तबदील करने
का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संघ सरकार से आग्रह करता है कि भाजपा सरकार अपने
चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार जिसमें 50 फीसदी बैचवाइज व 50 फीसदी लोक सेवा
आयोग द्वारा नियुक्तियां दी गई हैं, उस वादे के अनुसार
इन नियुक्तियों को स्थायी करें। उन्होंने कहा कि बेरोजगार आयुर्वेद चिकित्सक संघ
सरकार से मांग करता है कि आयुर्वेद चिकित्सकों की चिरकाल से चली आ रही मांग को
पूरा करें, जिसमें आयुर्वेद चिकित्सकों को केंद्र की तर्ज पर वेतनमान
देकर राहत प्रदान करे। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अनुबंध आधार पर लगे
आयुर्वेद चिकित्सकों को दिसंबर, 2007 के बढ़े वेतन देकर चिकित्सकों में पनपते रोष को खत्म करें।
No comments:
Post a Comment