हमीरपुर— प्रदेश सरकार ने अवैध कब्जे करने वालों पर दिन-प्रतिदिन
शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रदेश के अवैध कब्जाधारियों को सरकार के तुगलकी
फरमान ने एक बार फिर परेशानी में डाल दिया है। भाजपा के पिछले शासनकाल में
तत्कालीन राजस्व मंत्री ने प्रदेश के किसानों को लुभाने के लिए यह अधिसूचना जारी
की थी कि जिन किसानों के पास अवैध कब्जे हैं, वे अपने-अपने
राजस्व कार्यालयों में अपने अवैध कब्जे के बारे में हलफनामे जमा करवा दें। प्रदेश
के किसानों ने इस अधिसूचना जारी होने पर अपने हलफनामा तो राजस्व कार्यालयों में
जमा करवा दिया है। सरकार द्वारा इस अधिसूचना को लागू न करने पर मात्र घोषणा बन कर
ही रह गई और उसके बाद प्रदेश में विस चुनाव होने के बाद अवैध कब्जों को नियमित
करने का किसानों का सपना मुंगेरी लाल का हसीन सपना बन कर ही रह गया। उसके बाद
कांग्रेस सरकार में भी प्रदेश में यह कानून लागू नहीं हुआ। अब राजस्व मंत्री गुलाब
सिंह ठाकुर का कहना है कि विभाग की अवैध कब्जों को नियमित करने की कोई ऐसी योजना
नहीं है।
No comments:
Post a Comment