Monday, 14 November 2011

NGO Association to protest against Govt.'s indifference towards employees' demands


चंबा में सड़कों पर उतरेंगे अराजपत्रित कर्मचारी

चंबा  अगर प्रशासन ने अराजपत्रित कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक रवैया जारी रखा तो महासंघ प्रशासन के विरुद्ध सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगा। यह बात पत्रकार वार्ता में जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतपाल ठाकुर ने ईरावति होटल में कही। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर, 2011 को प्रशासन के साथ जेसीसी की बैठक हुई। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान तो दूर, बैठक की कार्रवाई की प्रोसिडिंग तक भी सदस्यों को अभी तक नहीं मिल पाई है, जो प्रशासनिक रवैये के नकारात्मक रुख को साफ दर्शाती है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक बचत भवन में सुबह 11 बजे होगी, जिसमें प्रदेश स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के लिए जिला कर्मचारियों की समस्याओं व मांग पर चर्चा होगी तथा पिछली बैठक की समीक्षा होगी। उन्होंने बैठक के एजेंडे के बारे में बताया कि कुछ अधिकारी कर्मचारियों से अपने निजी कार्य करवा रहे हैं, जो आपत्तिजनक है तथा इससे विकास कार्यों पर भी असर पड़ता है। उन्होंने प्रदेश स्तर पर कर्मचारियों की गुटबाजी के बारे में कहा कि प्रदेश स्तर की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने सभी को आमंत्रित कर जिला बैठक में गुटबाजी समाप्त करने का आह्वान किया है। उन्होंने गुटबाजी के लिए पूर्व महासंघ के नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी नकारात्मक सोच के कारण ही कर्मचारियों की समस्याएं ज्यों की त्यों खड़ी हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों का आह्वान किया कि सभी कर्मचारियों को फेडरल दिवस अलग-अलग स्थान पर न मनाकर इकट्ठा होकर मनाना चाहिए।
November 14th, 2011

No comments:

Post a Comment