Monday, 21 November 2011

Patwari's Entrance Exam to be conducted online in Madhya Pradesh


मध्यप्रदेश में ऑनलाइन होंगे पटवारी एग्जाम

भोपाल। प्रदेशभर में पटवारियों के करीब तीन हजार खाली पद भरने के लिए सरकार अब जिला स्तर पर एमपी ऑनलाइन के जरिए परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा फीस 593 रुपए होगी। गुरुवार को कैबिनेट ने जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में चयन समिति बनाने और मेरिट लिस्ट में शामिल आवेदकों की ऑनलाइन परीक्षा लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पटवारियों के 2790 पद भरने जिला स्तर पर चयन होगा। आवेदक को हायर सेकेंडरी पास होने के 50 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे और 50 प्रतिशत अंक की लिखित परीक्षा एमपी ऑनलाइन के जरिए सात जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन, जबलपुर और सतना में अलग अलग तारीखों में होगी।

आवेदकों के कंप्यूटर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्रों की जांच ऑनलाइन परीक्षा के पहले ही कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति करेगी। इसमें दो डिप्टी कलेक्टर और एक इसी के समकक्ष अजा, अजजा वर्ग का अधिकारी शामिल होगा। 

समिति मेरिट लिस्ट जारी करेगी। इसमें शामिल आवेदक ही ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। वे प्राप्त अंक भी ऑनलाइन देख पाएंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2008 में 2340 पद भरने व्यापमं के जरिए चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। लेकिन बड़ी संख्या में आवेदकों ने कंप्यूटर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र ऐसी निजी संस्थाओं के पेश किए थे, जिन्हें मान्यता प्राप्त नहीं थी। इस वजह से चयन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई।

No comments:

Post a Comment