Sunday, 27 November 2011

बिना जनगणना उल्टे पांव लौटे कर्मचारी


रोहड़ू. आर्थिक और जातिगत जनगणना के कार्यक्रम से स्वास्थ्य विभाग ने 14 कर्मचारियों को वापस बुला लिया है। दो दिनों का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद इन कर्मचारियों को वापस बुलाए जाने के बाद काम को पूरा करने के लिए आनन-फानन में राजस्व विभाग को पटवारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपना पड़ा है। 
काम का अतिरिक्त बोझ
स्वास्थ्य कर्मचारियों के ऐन वक्त पर जनगणना से पीछे हट जाने के बाद राजस्व विभाग को इस काम के लिए पटवारियों को नियुक्त करना पड़ा है। पहले ही एग्रीकल्चर सर्वे का अतिरिक्त काम कर रहे पटवारियों को अब आर्थिक व जातिगत सर्वे का काम भी करना पड़ रहा है। राजस्व विभाग के कई अहम कामों और आम लोगों के जरूरी प्रमाण पत्रों के बनाने के साथ अब पटवारियों को दो अतिरिक्त काम करने पड़ रहे हैं।
क्या है मामला 
देश भर में चल रहे सर्वे के लिए सरकार ने सभी सरकारी विभागों से कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए थे। जिलाधीश कार्यालय की तरफ से मिले निर्देशों के आधार पर रोहड़ू के चार्ज ऑफिसर ने स्वास्थ्य विभाग को कर्मचारियों की तैनाती के बारे में पत्र लिखा और कार्यक्रम की जानकारी दी। बीएमओ रोहड़ू ने पत्र के जवाब में 14 कर्मचारियों की सूची चार्ज अधिकारी को भेजी जिसके आधार पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। 
कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में 
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कर्मचारियों को वापस बुलाने के स्वास्थ्य विभाग के फैसले ने विभाग की कार्य प्रणाली को सवालों के घेरे में ला दिया है। विभाग को यदि कर्मचारियों को इस काम के लिए तैनात नहीं करना था तो इन कर्मचारियों की सूची चार्ज अधिकारी को क्यों दी गई और इन कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए क्यों भेजा गया। 
जनगणना कार्यक्रम के आदेश देरी से मिले। आदेशों से मालूम हुआ कि जनगणना कार्यक्रम 40 दिनों तक चलना है। इसके कारण डॉट्स, टीकाकरण जैसे कार्यक्रम प्रभावित होते। इस कारण वापस बुलाना पड़ा।
डॉ. संजय पाठक, बीएमओ टिक्कर
हम हर वक्त काम करने के लिए तैयार हैं। लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का अतिरिक्त कार्यभार अंतिम समय में पटवारियों को सौंपा गया है।
हरदयाल ठाकुर, अध्यक्ष पटवार एवं कानूनगो संघ रोहड़ू
http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-census-workers-returned-2587366.html

काडर के आधार पर हों भर्तियां


सोलन  ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो संघ हिमाचल प्रदेश ने नायब  तहसीलदार के पदों को भू-एकीकरण विभाग से भरे जाने पर कड़ा विरोध जताया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि सहायक भू-एकीकरण अधिकारी राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के पदों पर तैनाती करवाने के प्रयास कर रहे हैं, जो कि बिलकुल गलत है। प्रताप ठाकुर ने कहा कि दोनों विभागों के काडर अलग-अलग हैं। नियमों के मुताबिक नायब तहसीलदार के पद पर कानूनगो को ही पदोन्नत किया जा सकता है। यदि सरकार भू-एकीकरण विभाग के  कर्मियों को राजस्व विभाग में तैनात करती है, तो राजस्व विभाग में तीन दशकों से कार्य कर रहे कानूनगो की पदोन्नति के अवसर समाप्त हो जाएंगे, जबकि इससे विभागीय पदोन्नति नियमों की भी अवहेलना होगी। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर संघ की एक बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कानूनगो और पटवारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में इस बात को लेकर कड़ा एतराज जताया गया है कि अन्य विभाग के कर्मियों को राजस्व विभाग में तैनाती नहीं देनी चाहिए, जबकि राजस्व विभाग में पहले से ही कानूनगो और पटवारियों को पदोन्नति के अवसर नहीं मिल रहे हैं। कई ऐसे पटवारी हैं, जो एक ही पद पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं, जबकि बहुत कम कानूनगो को पदोन्नति के अवसर मिल पाते है। ऐसे में यदि भू-एकीकरण विभाग के कर्मियों को राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार बना दिया गया, तो इससे हजारों पटवारियों और कानूनगो के साथ अन्याय हो जाएगा। संघ ने सरकार से मांग की है कि भू-एकीकरण विभाग के कर्मियों की इस प्रकार की मांग को न माना जाए।
http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%86%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%AD%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AF/

24 सी एंड वी शिक्षकों की छुट्टी


शिमला  45 वर्ष से अधिक उम्र में भर्ती सी एंड वी शिक्षकों को सरकार बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है! प्रदेश में दो दर्जन से अधिक शिक्षक ऐसे बताए जा रहे हैं, जिनकी नियुक्ति 45 वर्ष से अधिक उम्र में हुई थी। बैचवाइज भर्ती के तहत नियुक्त इन शिक्षकों को सरकार बाहर करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दे चुकी है। शिक्षा विभाग शीघ्र ही इन्हें नोटिस देकर बाहर का रास्ता दिखा सकती है। सरकार इन नियुक्तियों को गलत बता रही है। इसके लिए दोषी जिला शिक्षा उपनिदेशकों को माना जा रहा है। सूचना के मुताबिक पूर्व में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दिशा-निर्देश जारी  किए थे, कि बैच-वाइज भर्ती में 45 वर्ष से अधिक आयु के सीएंडवी शिक्षकों को नियुक्ति न दी जाए। इन अधिसूचना का पालन न करते हुए बीते कुछ वर्षों में जिला शिक्षा उप निदेशकों ने दो दर्जन से अधिक सीएंडवी को नियुक्ति दे दी। अब सरकार पूर्व अधिसूचना का हवाला देकर इन्हें बाहर करना चाहती है,जबकि बैचवाइज भर्ती में इन शिक्षकों को लंबे इंतजार के बाद ही नौकरी मिली थी। इससे साफ हो गया है कि लंबे इतजार के बाद मिली नौकरी से सी एंड वी शिक्षकों को हाथ धोना पड़ सकता है। सीएंडवी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष लेखराम ठाकुर ने सरकार के इस निर्णय पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि सीएंडवी शिक्षकों को नौकरी से न हटाया जाए। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक व मुख्यमंत्री के निजी सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि नियुक्ति के दौरान जिला शिक्षा उप निदेशकों ने सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया। अब सरकार 45 वर्ष से अधिक आयु में भर्ती सी एंड वी शिक्षकों को बाहर करने जा रही है।
http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/24-%E0%A4%B8%E0%A5%80-%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%A1-%E0%A4%B5%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%9B%E0%A5%81%E0%A4%9F%E0%A5%8D/

ग्रांट वाले स्कूलों के शिक्षकों को राहत


हाईकोर्ट का आदेश, सार्वजनिक क्षेत्र के शिक्षकों के बराबर दें वेतन
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि ग्रांट इन एड पर चलने वाले स्कूलों के अध्यापकों को सार्वजनिक क्षेत्र के अध्यापकों के बराबर संशोधित वेतनमान दिए जाएं। न्यायालय ने शिक्षा सचिव द्वारा न्यायालय के समक्ष दायर वक्तव्य पर गौर करते हुए आदेशों में स्पष्ट किया कि जब सार्वजनिक क्षेत्रों में अध्यापकों को अनुबंध के आधार पर रखा जा रहा है तो ग्रांट प्राप्त करने वाले स्कूलों में भी यही प्रावधान लागू किया जाए। मगर साथ यह भी ध्यान रखा जाए कि इन्हें दी जाने वाली पगार सार्वजनिक क्षेत्र में अनुबंध वाले अध्यापकों से कम न हो। न्यायालय ने इस बात पर हैरानी जताई है कि वर्तमान में शिक्षक और छात्र का अनुपात 1:18 आंका गया है। न्यायालय ने शिक्षा सचिव को शपथ पत्र के माध्यम से यह स्पष्ट करने के कहा है कि कालेज, सीनियर सेकेंडरी और प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक छात्र अनुपात क्या है? यदि सार्वजनिक क्षेत्रों में यह अनुपात एनसीईआरटी और एनसीटीई के मापदंडों से अधिक है तो भविष्य में और अध्यापकों की नियुक्ति न की जाए, जब तक की तय औसत का दायरा बराबर न हो जाए। न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर राज्य सरकार यह पाती है कि अध्यापकों के पद रिक्त हैं और उन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो उन पर इन आदेशों का प्रभाव नहीं पड़ेगा। न्यायालय ने यह भी स्पष्ट करने को कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र में हर स्तर पर कितने स्कूल हैं, इनमें कार्यरत कितने अध्यापक हैं और ऐसे कितने स्कूल हैं, जिनमें अभी ग्रांट इन एड जारी की गई है।
मामले की सुनवाई 28 दिसंबर को सुबह नौ बजे होगी।
शिक्षा विभाग से कहा, अनुबंध शिक्षकों से कम न हो वेतन, शिक्षक-छात्र अनुपात ज्यादा हो तो आगे न करें भर्ती
Courtesy :http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111127a_001161004&ileft=225&itop=947&zoomRatio=182&AN=20111127a_001161004

Service in Tribal areas necessary for Promotion- H.P. High Court



Friday, 25 November 2011

Revised Pay Scales 2011 Punjab- A Comparative Study


Punjab Govt Pay Revision Notifications 2011
Notification Dated
Post
Pre-revised Scale
Revised Scale of pay w.e.f. 1-1-2006
Revised Scale of pay w.e.f. 1-9-2011
Old Pay Band
Old Grade Pay
Old Initial
New Pay Band
New Grade Pay
New Initial
No 404 to 408 Dt.
20-6-2011
Staff Nurse
5000-8100
10300-34800
3200
13500
10300-34800
4600
18030

For 50%
5480-8925
10300-34800
3600
14430
10300-34800
4600
18030

Nursing Sister/Sister Tutor/Public Health Nurse (teaching)
5800-9200
10300-34800
3800
14590
10300-34800
4800
18250

Matron/District Public Health Nurse
6400-10640
10300-34800
4200
16290
15600-39100
5400
21000

Nursing Suptt/ Principal Tutor
7880-13500
15600-39100
5400
21000
15600-39100
6600
25250

Suptt Public Health School Mohali
9200-13900
15600-39100
5700
22820
15600-39100
7400
31120

Deputy Director Nursing
10025-15100
15600-39100
6600
25250
15600-39100
7600
31320
No 409 to 413 Dt.
20-6-2011
Police Constables
3120-5160
5910-20200
1900
7810
5910-20200
2000
8240



Revised Scale of pay w.e.f. 1-1-2006
Revised Scale of pay w.e.f. 1-10-2011
No 655 to 658 Dt.
3-10-2011
Clerk

5910-20200
1900
7810
5910-20200
2400
8240

Jr Assistant

5910-20200
2800
11170
10300-34800
3200
13500

Steno-Typist

5910-20200
2000
7810
5910-20200
2400
8240

Pay of Steno Typist will be fixed by allowing one increment on the initial Pay of the revised scale of pay.

Junior Scale Stenographer

5910-20200
2800
11170
10300-34800
3200
13500
No 665 to 669 Dt.
5-10-2011
JBT/ETT/Head Teacher/
4550-7220
5910-20200
3000
11470
10300-34800
4200
16920

Centre Head teacher/Master/Mistress
5480-8925
10300-34800
3600
14430
10300-34800
4600
18030

BPEO/School Lecturer/Vocational Master
6400-10640
10300-34800
4200
16290
10300-34800
4600
18450

Head Master High School
7000-10980
10300-34800
4400
17420
10300-34800
5400
20300



Revised Scale of pay w.e.f. 1-1-2006
Revised Scale of pay w.e.f. 1-11-2011
No 821 Dt.
17-11-2011
Patwari
3120-5160
5910-20200
1900
7810
10300-34800
3200
13500

Kanungo
4550-7220
5910-20200
3000
11470
10300-34800
3600
14300

Thursday, 24 November 2011

Gazetted & Restristed Holidays 2012 Himachal Pradesh Government



हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा घोषित राजपत्रित तथा वैकल्पिक अवकाश 2012
क्रम संख्या
राजपत्रित अवकाश
दिनाँक
वैकल्पिक अवकाश
दिनाँक
1. 
हि.प्र. पूर्ण राज्यत्व दिवस
25 जनवरी 2012
मकर संक्रान्ति
14 जनवरी 2012
2. 
गणतन्त्र दिवस
26 जनवरी 2012
बसन्त पंचमी
28 जनवरी 2012
3. 
रविदास जयन्ती
7 फरबरी 2012
ईद-ए-मिलाद
5 फरबरी 2012
4. 
महाशिव रात्रि
20 फरबरी 2012
स्वामी दयानन्द जयन्ती
16 फरबरी 2012
5. 
होली
8 मार्च 2012
महावीर जयन्ती
5 अप्रैल 2012
6. 
राम नवमी
1 अप्रैल 2012
गुड फ्राईडे
6 अप्रैल 2012
7. 
.बी.आर.अम्बेडकर जयन्ती
14 अप्रैल 2012
ईस्टर सण्डे
8 अप्रैल 2012
8. 
हिमाचल दिवस
15 अप्रैल 2012
बैसाखी
13 अप्रैल 2012
9. 
बुध पूर्णिमा
6 मई 2012
परशु राम जयन्ती
24 अप्रैल 2012
10.    
सन्त कबीर जयन्ती
4 जून 2012
रक्षा बन्धन
2 अगस्त 2012
11.    
श्री कृष्ण जन्माष्टमी
10 अगस्त 2012
महाअष्टमी
22 अक्तूबर 2012
12.    
स्वतन्त्रता दिवस
15 अगस्त 2012
करवा चौथ
2 नवम्बर 2012
13.    
ईद-उल-फितर
20 अगस्त 2012
गोवर्धन पूजा
14 नवम्बर 2012
14.    
महात्मा गान्धी जयन्ती
2 अक्तूबर 2012
भैया दूज
15 नवम्बर 2012
15.    
दशहरा
24 अक्तूबर 2012
गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस
24 नवम्बर 2012
16.    
ईद-उल-जुहा
27 अक्तूबर 2012
क्रिसमस पूर्वसन्ध्या
24 दिसम्बर 2012
17.    
महर्षि बाल्मीकि जयन्ती
29 अक्तूबर 2012


18.    
दीपावली
13 नवम्बर 2012


19.    
मुहर्रम
25 नवम्बर 2012


20.    
गुरु नानक जयन्ती
28 नवम्बर 2012


21.    
क्रिसमस दिवस
25 दिसम्बर 2012


रक्षा बन्धन, करवा चौथ और भैया दूज महिला कर्मचारियों के लिए राजपत्रित अवकाश होंगे ।