Wednesday, 21 March 2012

पटवारियों पर बढ़ता बोझ कम करे सरकार

सोलन   संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनकी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। संघ के प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा ने यहां जारी किए गए प्रेस बयान में कहा कि  जो मांगें संघ की बैठक में उठाई गई है, उन्हें जल्द ही सरकार के साथ होने वाली बैठक में पेश किया जाएगा। राकेश शर्मा ने कहा कि संघ पिछले काफी अरसे से पटवारियों के बढ़ते हुए कार्यभार को कम किया जाए। इसी प्रकार प्रदेश में भी राजस्व विभाग के कर्मियों को पंजाब की तर्ज पर संशोधित वेतनमान व पे ग्रेड प्रदान किया जाए। सरकार ने पटवारियों को सप्ताह में तीन दिन कार्यालय में बैठकर जनसाधारण के कार्य निपटाने के निर्देश दिए गए है, ऐसे मौके पर संबंधी कार्य के लिए सप्ताह में केवल तीन दिन ही बचते है। राजस्व चौकीदारों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। संघ की मांग है कि सहायक कार्यालय कानूनगो व भू-सुधार कानूनगो को अपग्रेड किया जाए। कम्प्यूटरीकृत कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्यालय, तहसील व उपतहसील कार्यालयों में दो पटवारी तथा एक कानूनगो के पद को सृजित किया जाए।
March 22nd, 2012

No comments:

Post a Comment