Tuesday, 13 March 2012

आय प्रमाण पत्र लेना अब मुश्किल

अब सिर्फ पटवारी की रिपोर्ट पर ही लोगों के आय प्रमाण पत्र नहीं बनेंगे। इसके लिए अब कृषि, बागवानी और पशुपालन विभाग की रिपोर्ट भी अनिवार्य बना दी गई है। आय प्रमाण पत्र के लिए कृषि, बागवानी और दूध उत्पादन को आधार बनाया जाएगा। 
कृषि और बागवानी विभागों ने सर्किल वाइज प्रति बीघा फसल उत्पादन की आय तय की है। एक अप्रैल से नए प्रावधान के तहत प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। अब तक पटवारी जमीन के आधार पर आय प्रमाण पत्र बनाता है। पशुपालन विभाग ने सर्कल वाइज प्रति किलो दूध की कीमत निर्धारित कर राजस्व विभाग को सौंप दी है। आय प्रमाण पत्र के लिए यह रेट एक साल के लिए तय किए गए हैं। सरकार ने प्रमाण पत्र के लिए नया प्रावधान तो लागू कर दिए हैं, लेकिन इसमें भी एक बड़ा पेंच नजर आ रहा है। बाजार में फसलों के साथ-साथ सब्जियां और फलों के दाम हर रोज परिवर्तित होते रहते हैं। 
कृषि विभागों ने इसकी कीमत सर्कल वाइज प्रति बीघा पहले ही निर्धारित कर दी है। हर पटवारखाने में इन विभागों की ओर से निर्धारित की गई प्रति बीघा आय की रिपोर्ट पहुंच गई है। इस आधार पर पटवारी की ओर से आय प्रमाण पत्र की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। विभाग की वेबसाइट पर रेट की लिस्ट डाली है।
Courtesy : http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-1893477-2966297.html

No comments:

Post a Comment