Tuesday, 13 March 2012

राजनीतिक इशारों पर काम कर रहा राजस्व विभाग


जवाली — लोकसभा सांसद डा. राजन सुशांत को पार्टी हाइकमान द्वारा निलंबित किए जाने के उपरांत उनके प्रतिद्वंद्धी खासकर भ्रष्टाचार में संलिप्त लोग अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के साथ-साथ डा. राजन सुशांत की गैर मौजूदगी में नए-नए हथकंडे अपनाकर लगातार प्रयासरत रहकर उनकी छवि को धूमिल करने के अलावा मानसिक रूप से प्रताडि़त करने में जुट गए हैं। डा. राजन सुशांत की पत्नी सुधा सुशांत अब उनके पक्ष में उतर आई हैं तथा कहा कि राजस्व विभाग एक बार पहले भी उनकी जमीन की पैमाइश कर चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग राजनीतिक  इशारों पर इस प्रकार के कार्य को अंजाम दे रहा है तथा डा. राजन सुशांत को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का प्रयास किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि डा. राजन सुशांत लोकसभा सत्र दिल्ली में हैं तथा मैं भी पिछले करीब दस दिनों से दिल्ली में हूं और विभाग ने बिना सूचित किए ही उनकी अनपुस्थिति में भूमि की पैमाइश की है।
March 14th, 2012

No comments:

Post a Comment