Thursday, 15 March 2012

पटवारियों को जल्द मिलेंगे पहचान पत्र


शिमला — पटवारियों को जल्द पहचान पत्र जारी होंगे, जिससे वे अपने कार्यों का निर्वाहन बेहतर तरीके से कर सकेंगे।  हिमाचल भू-व्यवस्था ग्रामीण राजस्व अधिकारी पटवारी संघ की कार्यकारिणी की गुरुवार को हुई बैठक में भू-व्यवस्था अधिकारी बीआर वर्मा ने इसके लिए आश्वासन दिया। बैठक के दौरान संघ की 19 सूत्री मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें भू-व्यवस्था विभाग में दैनिक भोगी पटवारियों को स्थायी करना, आधुनिक प्रणाली में बंदोबस्त कर रहे पटवारियों को पायलट प्रोजेक्ट भत्ता प्रदान करना, सिरमौर जिला के पायलट प्रोजेक्ट में तैनात पटवारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करना आदि मुख्य मांगें शमिल थीं। संघ के प्रेस सचिव गौरी दत्त शर्मा ने बताया कि भू-व्यवस्था अधिकारी ने इन सभी मांगों को जायज ठहराते हुए उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। संघ की कार्यकारिणी के सदस्य रमेश, प्रताप सिंह, गौरीदत्त शर्मा, हरिराम, वेद प्रकाश, भूपेंद्र सिंह, धमेंद्र सिंह ने भू-व्यवस्था अधिकारी बीआर वर्मा द्वारा उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने तथा कुछ मांगों को सरकार के समक्ष उठाकर पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया।
March 16th, 2012

No comments:

Post a Comment