शिमला
— हिमाचल
प्रदेश कर्मचारी परिसंघ ने लिपिकीय वर्ग को ग्रेड पे जारी करने की अधिसूचना का
स्वागत किया है। परिसंघ ने कहा कि इससे प्रदेश में लिपिक पद पर कार्यरत
कर्मचारियों को राहत मिलेगी। पांच वर्ष का सेवा काल
पूरा करने के बाद वह अब 2800 रुपए के
ग्रेड पे के पात्र होंगे। परिसंघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव
संजय कपूर, वरिष्ठ उपप्रधान बाल दिवाकर शास्त्री, महासचिव
एवं प्रवक्ता प्रताप सिंह ठाकुर ने
कहा कि वर्ष 1996 से लिपिकीय वर्ग कर्मचारियें के लिए
लिपिकों के कुल पदों का 50 फीसदी
वर्गीकरण कनिष्ठ सहायकों के पद पर किया जाता था, जिसका पूर्व
संशोधित वेतनमान 4400-7000 था और लिपिकों का वेतनमान 3120-3160
था। केंद्र सरकार के छठे वेतन आयोग व पंजाब के पांचवे वेतन आयोग की
रिपोर्ट 1-1-2006 से जो लागू हुई है इसमें इस प्रावधान
को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लिपिकों के 50
फीसदी पदों को कनिष्ठ सहायक को बहाल कर दिया गया है। लिपिक वर्ग
कर्मचारी अब कनिष्ठ सहायक पद पर आसित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कदम न लेती तो
लिपिकीय वर्ग कर्मचारी 1900 रुपए ग्रेड
पे पर ही निर्धारित होने थे।
December 16th, 2011
http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-%E0%A4%AA%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A4%BF/
Notification available on following link: http://himachal.nic.in/finance/PayRevision/PayRevClerk2011_A1b.pdf
Notification available on following link: http://himachal.nic.in/finance/PayRevision/PayRevClerk2011_A1b.pdf
No comments:
Post a Comment