धर्मशाला — विधानसभा सत्र की शुरुआत से
पहले ही प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग में तैनात कानूनगो को प्रोमोशन का तोहफा
दिया है। सरकार ने कांगड़ा डिवीजन के 15 कानूनगो को
नायब तहसीलदार के पद पर तदर्थ किया है। सरकार ने डिवीजन कमिश्नर कांगड़ा को
तत्कालीन प्रभाव से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विभाग के उक्त पदोन्नत कानूनगों
को निर्देश प्राप्त होने के तुरंत बाद निर्धारित स्थानों को ज्वाइन कर इसकी
रिपोर्ट डिवीजन कमिश्नर को देनी होगी। सरकार द्वारा लंबे समय से रिक्त पड़े नायब
तहसीलदारों के पदों पर तैनाती के लिए निर्देश जारी किए हैं। डिवीजनल कमिशनर
कांगड़ा संजय गुप्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें सरकार से 15
कानूनगो को नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत करने के निर्देश मिले हैं, जिसे
संबंधित कानूनगो को भेजा जा चुका है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार उपायुक्त
कार्यालय कांगड़ा के प्यारे लाल को एसएनटी बीझर ‘हमीरपुर’ ,
तहसील आफिस चंबा जालम सिंह को एलएओ हाईडल प्रोजेक्ट करियां चंबा, तहसील
भरमौर के ज्ञान चंद को सबतहसील भलेई ‘चंबा’, फील्ड
कानूनगो टूंडी ‘चंबा’ के सुरेंद्र
कुमार को तहसील भरमौर ‘चंबा’, तहसील आफिस
डलहौजी के मोहिंद्र सिंह को सबतहसील मुल्थान ‘कांगड़ा’, फील्ड
कानूनगो चुवाड़ी के जगदीश चंद को सबतहसील हारचकियां कांगड़ा, एसडीओ
‘सी’ धर्मशाला के मनफूल सिंह को एसएनटी भौटा—हमीरपुर, डीसी आफिस
धर्मशाला के सतपाल को तहसील जसवा कोटला—कांगड़ा, फील्ड
आफिस संजवान तहसील इंदौरा के जगदीश लाल को सबतहसील सिहुंता—चंबा, एएसओ पालमपुर के प्राकर्म चंद को तहसील
धर्मशाला, फील्ड कानूनगो ककीरा के पूर्ण चंद को
तहसील फतेहपुर—कांगड़ा, एचपीपीसीएल
शिमला के टेक चंद को एसएनटी कुल्लू, सेटलमेंट
सर्किल शोघी के जय सिंह को एसएनटी बारू—हमीरपुर, एसएनटी
सर्किट ऊना के धर्म सिंह को एसएनटी सुजानपुर—हमीरपुर, एसओ
धर्मशाला के पुरुषोत्तम सिंह को सेटलमेंट आफिस कांगड़ा के लिए पदोन्नत किया गया
है।
December
20th, 2011
http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/15-%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%82%E0%A4%A8%E0%A4%97%E0%A5%8B-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AA%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A4%A4%E0%A4%BF/

No comments:
Post a Comment