Thursday, 29 December 2011

हिमाचल के लाखों कर्मियों के लिए अलग पे-कमीशन बनेगा


शिमला . हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के वेतनमान निर्धारण के लिए स्वतंत्र पे-कमीशन का गठन करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि इस बारे में तीन महीने के भीतर जरूरी कदम उठाए जाएं।

मुख्य न्यायाधीश कुरियन जोसेफ व न्यायाधीश डीडी सूद की खंडपीठ ने कर्मचारियों की उस मांग को मद्देनजर रखते हुए यह आदेश दिए, जिसमें सभी कर्मचारी पंजाब पैटर्न वेतनमान मांगते आ रहे हैं। न्यायालय ने कहा कि अब तक हिमाचल को बने करीब 40 वर्ष हो चुके हैं और हिमाचल का अपना पे-कमीशन नहीं है। 

करीब 84 याचिकाओं की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने मुख्य सचिव को प्रतिवादी बनाते हुए तय समय सीमा में जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए। सरकार के अनुसार पंजाब सरकार के पे-स्केल स्वत: हिमाचल प्रदेश में लागू नहीं होते, बल्कि हर एक पे-स्केल जांच के बाद संबंधित सक्षम अथॉरिटी की मंजूरी के बाद लागू होते हैं।

न्यायालय को सरकार ने अवगत करवाया कि हिमाचल सरकार अमूमन पंजाब सरकार के पे-स्केल को ही फॉलो करती है, लेकिन ऐसा आंखें मूंद कर नहीं किया जाता। प्रदेश सरकार किसी विशेष मामले में पे-स्केल को लागू करने से इनकार भी कर सकती है। 

यदि सरकार कोई विशेष पे-स्केल लागू करना चाहती है तो ऐसा प्रदेश सरकार की ओर से तय तारीख और नियमों के तहत किया जाता है। न्यायालय को बताया गया कि स्वतंत्र राज्य होने के नाते इसके अपने नियम की कर्मचारियों पर लागू होते हैं, अत: कोई भी कर्मचारी केवल पंजाब सरकार के आदेशों के आधार पर पे-स्केल क्लेम नहीं कर सकता। न्यायालय ने सरकार को सभी मामलों में विस्तृत जवाब दायर करने के आदेश देते हुए सभी मामले 21 मार्च 2012 को अगली सुनवाई के लिए रखे हैं।
Courtesy : http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-different-pay-for-millions-of-workers---to-be-commissioned-2690310.html

Monday, 19 December 2011

15 Kanungos of Kangra Division Promoted as Naib Tehsildar on 19-12-11

धर्मशाला  विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले ही प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग में तैनात कानूनगो को प्रोमोशन का तोहफा दिया है। सरकार ने कांगड़ा डिवीजन के 15 कानूनगो को नायब तहसीलदार के पद पर तदर्थ किया है। सरकार ने डिवीजन कमिश्नर कांगड़ा को तत्कालीन प्रभाव से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विभाग के उक्त पदोन्नत कानूनगों को निर्देश प्राप्त होने के तुरंत बाद निर्धारित स्थानों को ज्वाइन कर इसकी रिपोर्ट डिवीजन कमिश्नर को देनी होगी। सरकार द्वारा लंबे समय से रिक्त पड़े नायब तहसीलदारों के पदों पर तैनाती के लिए निर्देश जारी किए हैं। डिवीजनल कमिशनर कांगड़ा संजय गुप्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें सरकार से 15 कानूनगो को नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत करने के निर्देश मिले हैं, जिसे संबंधित कानूनगो को भेजा जा चुका है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार  उपायुक्त कार्यालय कांगड़ा के प्यारे लाल को एसएनटी बीझर हमीरपुर , तहसील आफिस चंबा जालम सिंह को एलएओ हाईडल प्रोजेक्ट करियां चंबा, तहसील भरमौर के ज्ञान चंद को सबतहसील भलेई चंबा, फील्ड कानूनगो टूंडी चंबा के सुरेंद्र कुमार को तहसील भरमौर चंबा, तहसील आफिस डलहौजी के मोहिंद्र सिंह को सबतहसील मुल्थान कांगड़ा, फील्ड कानूनगो चुवाड़ी के जगदीश चंद को सबतहसील हारचकियां कांगड़ा, एसडीओ सी धर्मशाला के मनफूल सिंह को एसएनटी भौटाहमीरपुर, डीसी आफिस धर्मशाला के सतपाल को तहसील जसवा कोटलाकांगड़ा, फील्ड आफिस संजवान तहसील इंदौरा के जगदीश लाल को सबतहसील सिहुंताचंबा, एएसओ पालमपुर के प्राकर्म चंद को तहसील धर्मशाला, फील्ड कानूनगो ककीरा के पूर्ण चंद को तहसील फतेहपुरकांगड़ा, एचपीपीसीएल शिमला के टेक चंद को एसएनटी कुल्लू, सेटलमेंट सर्किल शोघी के जय सिंह को एसएनटी बारूहमीरपुर, एसएनटी सर्किट ऊना के धर्म सिंह को एसएनटी सुजानपुरहमीरपुर, एसओ धर्मशाला के पुरुषोत्तम सिंह को सेटलमेंट आफिस कांगड़ा के लिए पदोन्नत किया गया है।
December 20th, 2011


पटवारियों की संपत्ति भी होगी सार्वजनिक, वेबसाइट पर डालना होगा ब्योरा


शिमला.सोलन. अब लोगों को यह पता चल सकेगा कि क्षेत्र के पटवारी के पास कितनी संपति है। प्रदेश में राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो के साथ पटवारी को अपनी व परिवार की संपत्ति सार्वजनिक करनी होगी। जल्द ही राजस्व विभाग की वेबसाइट पर अधिकारियों और कर्मचारियों की संपति का ब्योरा उपलब्ध होगा। 

तहसीलदार, पटवारियों का लोगों से सीधा संपर्क रहता है। पटवारियों पर संपत्ति के संबंध में कई तरह के आरोप लगते रहते हैं। विजिलेंस की ओर से पकड़े गए मामलों में सबसे अधिक मामले राजस्व विभाग से ही संबंधित हैं। ऐसे में पारदर्शिता के लिए राजस्व विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने जा रहा है। 

पटवारी व कानूनगो की ओर से घोषित संपत्ति की सत्यता डीसी या फिर जिला राजस्व अधिकारी प्रमाणित करेंगे। सरकारी आदेशों के मुताबिक आईएएस व एचएएस अधिकारियों के बाद में प्रदेश में राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की संपत्ति सार्वजनिक हो रही है। राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के संपति का ब्यौरा सार्वजनिक करने का काम चल रहा है। जल्द ही काम पूरा हो जाएगा और इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। -गुलाब सिंह ठाकुर, राजस्व मंत्री

बेनामी संपत्ति के खेल में मालामाल होते पटवारी

शिमला. प्रदेश में चल रहे बेनामी संपत्ति के खेल में पटवारियों की पूरी जमात निगरानी एजेंसियों के निशाने पर आ गई है। पिछला रिकार्ड खंगालने पर यह साफ हो जाता है कि विजिलेंस विभाग के लपेटे में आए अधिकारी-कर्मचारियों में राजस्व विभाग अव्वल है। 

इसी साल जुलाई महीने तक रंगे हाथ पकड़े गए कुल 21 सरकारी कर्मचारियों में 7 राजस्व विभाग के पटवारी तथा एक फील्ड कानूनगो है। वहीं पिछले तीन साल में रंगे हाथ रिश्वत लेते धरे गए कुल 97 अधिकारी कमर्चारियों में से 30 कर्मचारी राजस्व विभाग से जुड़े हैं। इनमें 23 पटवारी, 5 कानूनगो तथा 2 नायब तहसीलदार शामिल हैं।

पटवारियों की नियुक्ति का जिलावार ब्योरा

जिला संख्या

बिलासपुर 96
चंबा 199
हमीरपुर 206
लाहौल स्पीति 21
मंडी 471
कांगड़ा 541
किन्नौर 34
कुल्लू 103
शिमला 280
सोलन 167
सिरमौर 141
ऊना 191

Saturday, 17 December 2011

Revised Pay Scales notified by Punjab Govt




Name of the Post
Pre-Revised
Scale
Revised Scale of Pay

w.e.f. 1.1.2006
Revised Scale of Pay w.e.f.
1.12.2011

Pay
Band
Grade
Pay
Initial
Pay
Pay
Band
Grade
Pay
Initial
Pay
Superintendent Grade I
7220-11660
10300-
34800
5000
18450
15600-
39100
5400
21000-
Private Secretary
7220-11660
10300-
34800
5000
18450
15600-
39100
5400
21000
Superintendent Grade II
6400-10640
10300-
34800
4200
16290
10300-
34800
4800
18250
Senior Auditor (Non SAS)
6400-10640
10300-
34800
4200
16290
10300-
34800
4800
18250
Personal Assistant
6400-10640
10300-
34800
4200
16290
10300-
34800
4800
18250
Senior Assistant
5800-9200
10300-
34800
3800
14590
10300-
34800
4400
17420
Statistical Assistant
5800-9200
10300-
34800
3800
14590
10300-
34800
4400
17420
Junior Auditor
5800-9200
10300-
34800
3800
14590
10300-
34800
4400
17420
Senior Scale
Stenographers
5800-9200
10300-
34800
3800
14590
10300-
34800
4400
17420
Drivers of Heavy, Light
and Commercial Vehicles and Drivers of Staff Cars of Various Departments
3300-6200
5910-
20200
2000
8240
5910-
20200
2400
9880
Telephone
Operators/Telephone
Attendants
3120-5160
5910-
20200
1900
7810
5910-
20200
2400
9880
Clerk
-----------
5910-
20200
2400
9880
10300-
34800
3200
13500
Junior Assistant
-----------
10300-
34800
3200
13500
10300-
34800
3600
14430
Steno Typist
-----------
5910-
20200
2400
9880
10300-
34800
3200
13500
Junior Scale Stenographers
------------
10300-
34800
3200
13500
10300-
34800
3600
14430
Head Constable
4020-6200
5910-
20200
2400
9880
10300-
34800
3600
14430
Assistant Sub Inspector
4550-7220
5910-
20200
3000
11470
10300-
34800
4400
17420
Sub Inspector
5480-8925
10300-
34800
3600
14430
10300-
34800
4600
18030
Inspector
5800-9200
10300-
34800
3800
14590
10300-
34800
4800
18250
District Welfare Officer
7000-10980
10300-
4400
17420
10300-
5000
18450





34800


34800


Assistant Excise and
Taxation Commissioners
7880-11660
10300-
34800
5400
20300
15600-
39100
5400
21000
Excise and Taxation
Officer
7000-10980
10300-
34800
4400
17420
10300-
34800
5000
18450
Joint Director (Food, Civil
Supplies and Consumer
Affairs)
10025-15100
15600-
39100
6600
25250
15600-
39100
7800
31520
Deputy Director (Food,
Civil Supplies and
Consumer Affairs)
7880-11660
10300-
34800
5400
20300
15600-
39100
6600
25250
District Controller, Food
Civil Supplies and
Consumer Affairs
7220-11660
10300-
34800
5000
18450
15600-
39100
5400
21000
Food Civil Supplies and
Consumers Affairs Officer
7000-10980
10300-
34800
4400
17420
10300-
34800
5000
18450
Additional Director
(Employment Generation and Training)
12000-16350
15600-
39100
7800
31520
15600-
39100
8400
33510
Joint Director
(Employment Generation and Training)
10025-15100
15600-
39100
6600
25250
15600-
39100
7800
31520
Deputy Director (Same
Department as above)
7880-11660
10300-
34800
5400
20300
15600-
39100
6600
25250
District Employment
Generation and Training
Officer
7220-11660
10300-
34800
5000
18450
15600-
39100
5400
21000
Employment Generation
and Training Officer
7000-10980
10300-
34800
4400
17420
10300-
34800
5000
18450
District Revenue Officer
7220-11660
10300-
34800
5000
18450
15600-
39100
5400
21000
Tehsildar
7000-10980
10300-
34800
4400
17420
10300-
34800
5000
18450
Additional Labour
commissioner
12000-16350
15600-
39100
7800
31520
15600-
39100
8400
33510
Deputy Labour
Commissioner
7880-11660
10300-
34800
5400
20300
15600-
39100
6600
25250
Assistant Labour
Commissioner
7220-11660
10300-
34800
5000
18450
15600-
39100
5400
21000
Labour-cum-concilation
officer
7000-10980
10300-
34800
4400
17420
10300-
34800
5000
18450
District Treasury Officer
7220-11660
10300-
34800
5000
18450
15600-
39100
5400
21000
Treasury Officer
7000-10980
10300-
34800
4400
17420
10300-
34800
5000
18450
Joint Registrar(Co-
operation )
10025-15100
15600-
39100
6600
25250
15600-
39100
7800
31520
Deputy Registrar
7880-11660
10300-
34800
5400
20300
15600-
39100
5400
21000



Assistant Registrar
7000-10980
10300-
34800
4400
17420
10300-
34800
5000
18450
District Social Security
Officer
7000-10980
10300-
34800
4400
17420
10300-
34800
5000
18450
Research Assistant
(Languages Dept.)
6400-10640
10300-
34800
4200
16290
10300-
34800
4600
18030
Research Officer
7000-10980
10300-
34800
4400
17420
10300-
34800
5000
18450
Assistant Director
7220-11660
10300-
34800
5000
18450
15600-
39100
5400
21000
Deputy Director
7880-11660
10300-
34800
5400
20300
15600-
39100
6600
25250
Joint Controller (F&A)
10025-15100
15600-
39100
6600
25250
15600-
39100
7800
31520
Deputy Controller F&A
7880-11660
10300-
34800
5400
20300
15600-
39100
6600
25250
Assistant Controller F&A
7220-11660
10300-
34800
5000
18450
15600-
39100
5400
21000
Sanction Officer (SAS)
7000-10980
10300-
34800
4400
17420
10300-
34800
5000
18450
Peon, Chowkidar,
Sweeper, Mali, . Bahisti, Frash and other Group-D posts
2520-4140
4900-
10680
1300
6200
4900-
10680
1650
6950
Head Mali, Head
chowkidar, Mukh Sewadar
& Record Lifter
2720-4260
4900-
10680
1400
6700
4900-
10680
1800
7100

Courtesy : http://www.employeesforum.in/wp-content/uploads/2011/12/pay-scale-notification-for-various-categories-16.12.2011..pdf