Saturday, 14 July 2012

Sh Rattan Chand Patwari died in car accident on 12-7-2012 near Panjpula Dalhousie Distt Chamba

कार दुर्घटना में श्री रतन चन्द पटवारी का दुखद निधन

  

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःसह दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें ।

डलहौजी  डलहौजी-पंजपूला मार्ग पर सतधारा के समीप बुधवार देर रात्रि एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक की मौत हो गई। देर रात हुई इस दुर्घटना का पता गुरुवार दोपहर बाद चल पाया। मृतक रतन चंद राजस्व विभाग में बतौर पटवारी कार्यरत था।  पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उपमंडलाधिकारी डलहौजी डा. मधु चौधरी ने मृतक के आश्रितों को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए मुहैया करवा दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। बताया जाता है कि ककीरा में बतौर पटवारी तैनात रतन चंद बुधवार रात्रि आल्टो कार (एचपी-47-3370) से घर लौट रहा था। इसी दौरान सतधारा के समीप नियंत्रण खो देने से कार गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप रतन चंद की मौके पर मौत हो गई। गुरुवार सवेरे तक जब रतन चंद नहीं लौटा तो परिजनों व रिश्तेदारों ने उसकी तलाश आरंभ की। इस तलाश के दौरान लोगों ने सतधारा के पास सड़क से नीचे ढांक में कार का मलबा गिरा देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो दुर्घटनाग्रस्त कार से कुछ दूरी पर ही रतन चंद का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। उधर, उपमंडलीय पुलिस अधिकारी डलहौजी रमन शर्मा ने कार दुर्घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है।
डलहौजी (चंबा)। डलहौजी के पंजपूला रोड पर बुधवार रात सतधारा के नजदीक एक कार खाई में गिर जाने से राजस्व विभाग में कार्यरत पटवारी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रत्न चंद पुत्र ज्ञान चंद निवासी किनोडा डाकघर सालवां तहसील सलूणी ककीरा सर्किल में पटवारी के पद पर कार्यरत था। ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपनी कार नंबर एचपी 47-3370 से घर जा रहा था कि पंजपूला के पास सतधारा के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस कारण रत्न चंद की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में उसके साथ और लोग भी सफर कर रहे थे। ये लोग कुन्ना नाला में उतर गए थे। हादसे के बाद वह रात भर वहीं पड़ा रहा। हादसे का पता सुबह ही चल पाया। सुबह जब रत्न चंद घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने तलाश शुरू की। पुलिस को भी परिवार वालों ने सूचना दी थी। इस दौरान पुलिस भी रत्न चंद की तलाश कर रही थी। दोपहर के समय खाई में गाड़ी गिरने का पता चला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। एसडीएम डलहौजी डा. मधु चौधरी और डीएसपी रमन शर्मा भी दुर्घटना स्थल पहुंचे। प्रशासन ने फौरी राहत के रूप में परिजनों को 20 हजार रुपये दिए हैं।


No comments:

Post a Comment