Wednesday, 18 July 2012

Patwar entrance exam postponed


शिमला  राजस्व विभाग के तहत पटवारियों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा अब 26 अगस्त को होगी। पहले यह परीक्षा 29 जुलाई को रखी गई थी, जिसे अब टाल दिया गया है साथ ही इसे दो चरणों में करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य परीक्षा 16 सितंबर को ली जाएगी। बताया जाता है कि इस परीक्षा के लिए पटवारियों के काफी संख्या में आवेदन आए हैं जिस वजह से विभाग ने परीक्षा को आगे सरका दिया है। दो चरणों में होने वाली इस परीक्षा में अब प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) होगी और उसके बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी। पहली परीक्षा आब्जेक्टिव टाइप होगी और छंटनी परीक्षा के तौर पर होगी। इस परीक्षण से 150 पदों को भरने के लिए 750 परीक्षार्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा। 100 विषय परक (आब्जेक्टिव टाइप) किस्म के बहुविधा विकल्प के प्रश्नों को डेढ़ घंटे में हल करना होगा। परीक्षा संबंधित उपमंडल मुख्यालयों पर 26 अगस्त को होगी, जिसके प्रारंभ होने का समय दोपहर एक बजे का रहेगा। दो पेपरों की मुख्य परीक्षा जमा दो भागों में होगी। पहला पेपर  सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक अंक गणित और पटवार मन्सुरेशन  के अलावा हिंदी भाषा के व्यापक ज्ञान का रहेगा। दूसरा पेपर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक सामान्य ज्ञान व अंग्रेजी भाषा का होगा। यह मुख्य परीक्षा 16 सितंबर को ली जाएगी। परीक्षार्थियों का अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षार्थियों के रोल नंबर व उत्तर पुस्तिका को भरने के लिए दिशा-निर्देश डाक द्वारा उनके पते पर भेज दिए गए हैं।
July 19th, 2012
http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%E0%A4%85%E0%A4%AC-%E0%A4%A6%E0%A5%8B-%E0%A4%9A%E0%A4%B0%E0%A4%A3%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A4%9F%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0/
List of Candidates (Patwari Entrance Exam) of Chamba District is available on official website of DC Chamba.
जिला चम्बा के अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए उपायुक्त चम्बा की आधिकारिक वैबसाइट पर जाने हेतु क्लिक करें-
http://hpchamba.gov.in/patwari_exam.htm
अभ्यर्थियों के लिए अनुदेश देखने हेतु क्लिक करें -
http://admis.hp.nic.in/hprevenue/PDFFiles/InstructionsCandidates.pdf
http://admis.hp.nic.in/hprevenue/PDFFiles/Pressrelease.pdf

No comments:

Post a Comment