Saturday, 21 July 2012

5 Tehsildars promoted as HAS

पांच तहसीलदार एचएएस प्रोमोट

शिमला  प्रदेश सरकार ने पांच तहसीलदार कॉडर के अधिकारियों को एचएएस पदोन्नत किया है। इनमें अशोक चौहान को एसडीओ सिविल डोडराक्वार लगाया गया है, जबकि अश्वनी कुमार को जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा तैनाती मिली है। विकास सूद को संयुक्त निदेशक उद्योग व बलवान चंद को आरटीओ फ्लाइंग स्कवायड कांगड़ा लगाया गया है। मदन कुमार सहायक आयुक्त ऊना के पद पर डयूटी देंगेवहीं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लिपिक पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत कर्मचारियों में पदम सिंह, चिंतामणिी, रीना कंवर, विजय चौहान, सुनील कुमार, शशी कुमार, राजमल, शिवनाथ, हेतराम, नीम चंद, प्रवीन कुमार, खेमराज, जगदीश चंद, अश्वनी कुमार, मनोहर , जोगेंद्र सिंह, अजय, जगरनाथ, बृजलाल, लैहणू राम, प्रेम स्वरूप, सुरेंद्र शर्मा शामिल हैं।
July 22nd, 2012
http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%9A-%E0%A4%A4%E0%A4%B9%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%B2%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%8F%E0%A4%9A%E0%A4%8F%E0%A4%8F%E0%A4%B8-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B/

Wednesday, 18 July 2012

Patwar entrance exam postponed


शिमला  राजस्व विभाग के तहत पटवारियों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा अब 26 अगस्त को होगी। पहले यह परीक्षा 29 जुलाई को रखी गई थी, जिसे अब टाल दिया गया है साथ ही इसे दो चरणों में करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य परीक्षा 16 सितंबर को ली जाएगी। बताया जाता है कि इस परीक्षा के लिए पटवारियों के काफी संख्या में आवेदन आए हैं जिस वजह से विभाग ने परीक्षा को आगे सरका दिया है। दो चरणों में होने वाली इस परीक्षा में अब प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) होगी और उसके बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी। पहली परीक्षा आब्जेक्टिव टाइप होगी और छंटनी परीक्षा के तौर पर होगी। इस परीक्षण से 150 पदों को भरने के लिए 750 परीक्षार्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा। 100 विषय परक (आब्जेक्टिव टाइप) किस्म के बहुविधा विकल्प के प्रश्नों को डेढ़ घंटे में हल करना होगा। परीक्षा संबंधित उपमंडल मुख्यालयों पर 26 अगस्त को होगी, जिसके प्रारंभ होने का समय दोपहर एक बजे का रहेगा। दो पेपरों की मुख्य परीक्षा जमा दो भागों में होगी। पहला पेपर  सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक अंक गणित और पटवार मन्सुरेशन  के अलावा हिंदी भाषा के व्यापक ज्ञान का रहेगा। दूसरा पेपर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक सामान्य ज्ञान व अंग्रेजी भाषा का होगा। यह मुख्य परीक्षा 16 सितंबर को ली जाएगी। परीक्षार्थियों का अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षार्थियों के रोल नंबर व उत्तर पुस्तिका को भरने के लिए दिशा-निर्देश डाक द्वारा उनके पते पर भेज दिए गए हैं।
July 19th, 2012
http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%E0%A4%85%E0%A4%AC-%E0%A4%A6%E0%A5%8B-%E0%A4%9A%E0%A4%B0%E0%A4%A3%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A4%9F%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0/
List of Candidates (Patwari Entrance Exam) of Chamba District is available on official website of DC Chamba.
जिला चम्बा के अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए उपायुक्त चम्बा की आधिकारिक वैबसाइट पर जाने हेतु क्लिक करें-
http://hpchamba.gov.in/patwari_exam.htm
अभ्यर्थियों के लिए अनुदेश देखने हेतु क्लिक करें -
http://admis.hp.nic.in/hprevenue/PDFFiles/InstructionsCandidates.pdf
http://admis.hp.nic.in/hprevenue/PDFFiles/Pressrelease.pdf

HP Govt announces 4-9-14 Time scale in JCC meet on 18-7-2012


शिमला  आर्थिक दिक्कतों के हिचकोले झेल रहे उस राज्य में कर्मचारियों को फिर से धूमल सरकार ने कुछ देने का जज्बा दिखाया है, जहां पौने तीन लाख कर्मियों की फौज मुद्दा बनती रही है। दस साल पुरानी 4-9-14 की उस मांग को अंततः पूरा कर दिखाने का दम दिखाया है, जो कांग्रेस सरकार के वक्त से उठ रही थी। यही नहीं, जिसे पंजाब ने 2011 से ही देना स्वीकारा था, जबकि पहाड़ी प्रदेश में यह 2009 से देने का ऐलान जेसीसी की बैठक में हुआ है। सबसे ज्यादा खुश वे अनुबंधित कर्मी भी हो सकते हैं, जिन्हें पहले नियमित होने के लिए ही कमीशन पास करने के बावजूद आठ साल का इंतजार करना होता था, अब छह साल में ही ताजा फैसले के तहत उनकी मुराद पूरी होगी। पार्टटाइम वर्कर से लेकर अंशकालीन जलवाहक की फेहरिस्त से ही शिक्षा महकमे में सेवादार व चपरासी के 983 पद भरने के निर्णय से मुसीबत के फेर में फंसी इस जमात को बड़ी राहत मिल सकती है। उन युवा डाक्टरों के लिए भी अनुबंध के संदर्भ में निर्णय ऐतिहासिक होगा जो नियमितीकरण की बाट जोह रहे थे। पीटीए जिसे कभी कांग्रेस पुचारकती रही, उसे सरकार ने कांट्रैक्ट की फेहरिस्त में लाने की जो जद्दोजहद कर दिखाने का मादा दिखाया है, उससे इस बड़े वर्ग के अभिभावक व खुद पीटीए भी सरकार के कायल होंगे। गे्रड-पे का जो मुद्दा कर्मी जमात में ही मौजूद जो नेता उठा रहे हैं, उस पर भले ही सरकार ने पंजाब पैटर्न का अध्ययन करने के आश्वासन के बाद ऐलान करने की बात कही है, मगर यथार्थ में पंजाब सरकार ने कुछ एक वर्गों को ही चुनाव पूर्व इसका लाभ दिया है। मिशन रिपीट के लिए कदमताल कर ही भाजपा सरकार से कर्मी कितने खुश हुए हैं उसकी झलक भर उस कर्मी महापंचायत की हुंकार व आकार से भी ली जाएगी, जिसके आयोजन का ऐलान जेसीसी की बैठक में हुआ है। बहरहाल, साढ़े चार साल में 6296.84 करोड़ के वित्तीय लाभ धूमल सरकार से लेने के बाद आगामी विधानसभा चुनावों में पौने तीन लाख कर्मियों का नजरिया क्या रहता है, देखना तो यह होगा।
July 19th, 2012
शिमला  हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी एवं पेंशनर कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि जेसीसी की यह बैठक ऐतिहासिक बैठक है। पहली बार बैठक में विभागों के कर्मचारियों के अलावा अनुबंध, पार्टटाइम, आंगनबाड़ी जैसे कर्मचारियों के मुद्दे उठाए गए हैं व उन राहत दी गई है। सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी मांग 4-9-14 को पूरा किया है। जेसीसी की बैठक में हुई घोषणाओं से 3.37 लाख अनुबंध नियमित अंशकालीन व दैनिक भोगी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 20 साल बाद विशेष इंक्रीमेंट देने से 80 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में 62.84 करोड़ के लाभ दिए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के कर्मचारियों को भी समूचे वेतनमान के भुगतान अभी तक नहीं किए गए हैं। सरकार ने ही हिमाचल में कर्मचारियों को सारे लाभ समय पर दिए हैं।
July 19th, 2012
शिमला  जेसीसी की बैठक में मुराद पूरी होने के बाद कर्मचारी नेता इस कद्र गदगद दिखे कि उन्होंने बैठक के बीच ही यह घोषणा कर दी कि नौ अगस्त को वह कर्मचारी महापंचायत का आयोजन कर धूमल सरकार के लिए एक तरह का सम्मान समारोह आयोजित करेंगे, जिसने अब तक कर्मचारियों को 6296.84 करोड़ रुपए के लाभ साढ़े चार सालों में प्रदान किए हैं। कर्मचारी नेताओं की यह घोषणा कि वीरभद्र सिंह के 50 साल अभिनंदन समारोह के जवाब में यह महापंचायत आयोजित होगी।
July 19th, 2012


Bonanza for employees 
Rakesh Lohumi
Tribune News Service
Shimla, July 18
Going all out to woo the powerful employees’ lobby with an eye on the forthcoming Assembly poll, the fund-starved government today announced a “bonanza of financial benefits” for various categories of staff which will further burden the already strained state exchequer.

Chief Minister Prem Kumar Dhumal announced the sops at a meeting with the State Employees Joint Consultative Committee in which representatives of various employees’ unions and associations were present. The most important announcement was the acceptance of the long-pending demand of time scale with jumps after four, nine and 14 years of service. It will benefit 3.37 lakh regular, contractual, part time and daily wage employees of different departments, boards and corporations.
The tribal allowance has been raised from Rs 200 to Rs 300 per month, which will benefit about 35,000 employees.
The employees recruited on a contract basis through the State Public Service Commission and the State Subordinate Services Selection Board will now be entitled to 10 days of medical leave in addition to 12 days of casual leave annually and will be eligible to seek a transfer after three years instead of five years as applicable earlier. Further, they will be eligible for the regularisation of their services on the completion of six years of service instead of eight years and will be covered under the National Health Insurance Scheme. The 80,000-odd Class IV employees have been given one special increment.
The government also decided to adopt a uniform policy for providing employment to kith and kin on compassionate grounds, which will also cover the contractual employees. Part-time water carriers will be made daily wage employees on the completion of nine years of service and on the regularisation of their services designated as water carrier-cum-sewadar. Eligible water carriers will be absorbed against vacancies available in the Education Department.
Employees will be entitled to a housing loan on the basis of the basic pay, without the upper limit of Rs 7.5 lakh and the budgetary provisions for repair of government residential accommodation at the district level will also be raised from Rs 10 crore to Rs 13.85 crore.
The Chief Minister said the government had provided financial benefits worth Rs 6,296.84 crore to the employees during its present term. It had paid the entire arrears on account of the pay revision.
Poll on Mind
With an eye on the forthcoming Assembly poll, the government has accepted the long-pending demand of employees regarding the time scale with jumps after four, nine and 14 years of service
The decision will benefit 3.37 lakh regular, contractual, part time and daily wage employees of different departments, boards and corporations
The tribal allowance has been raised from Rs 200 to Rs 300 per month, which will benefit about 35,000 employees
The 80,000-odd Class IV employees have been given one special increment 

Saturday, 14 July 2012

Sh Rattan Chand Patwari died in car accident on 12-7-2012 near Panjpula Dalhousie Distt Chamba

कार दुर्घटना में श्री रतन चन्द पटवारी का दुखद निधन

  

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःसह दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें ।

डलहौजी  डलहौजी-पंजपूला मार्ग पर सतधारा के समीप बुधवार देर रात्रि एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक की मौत हो गई। देर रात हुई इस दुर्घटना का पता गुरुवार दोपहर बाद चल पाया। मृतक रतन चंद राजस्व विभाग में बतौर पटवारी कार्यरत था।  पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उपमंडलाधिकारी डलहौजी डा. मधु चौधरी ने मृतक के आश्रितों को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए मुहैया करवा दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। बताया जाता है कि ककीरा में बतौर पटवारी तैनात रतन चंद बुधवार रात्रि आल्टो कार (एचपी-47-3370) से घर लौट रहा था। इसी दौरान सतधारा के समीप नियंत्रण खो देने से कार गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप रतन चंद की मौके पर मौत हो गई। गुरुवार सवेरे तक जब रतन चंद नहीं लौटा तो परिजनों व रिश्तेदारों ने उसकी तलाश आरंभ की। इस तलाश के दौरान लोगों ने सतधारा के पास सड़क से नीचे ढांक में कार का मलबा गिरा देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो दुर्घटनाग्रस्त कार से कुछ दूरी पर ही रतन चंद का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। उधर, उपमंडलीय पुलिस अधिकारी डलहौजी रमन शर्मा ने कार दुर्घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है।
डलहौजी (चंबा)। डलहौजी के पंजपूला रोड पर बुधवार रात सतधारा के नजदीक एक कार खाई में गिर जाने से राजस्व विभाग में कार्यरत पटवारी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रत्न चंद पुत्र ज्ञान चंद निवासी किनोडा डाकघर सालवां तहसील सलूणी ककीरा सर्किल में पटवारी के पद पर कार्यरत था। ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपनी कार नंबर एचपी 47-3370 से घर जा रहा था कि पंजपूला के पास सतधारा के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस कारण रत्न चंद की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में उसके साथ और लोग भी सफर कर रहे थे। ये लोग कुन्ना नाला में उतर गए थे। हादसे के बाद वह रात भर वहीं पड़ा रहा। हादसे का पता सुबह ही चल पाया। सुबह जब रत्न चंद घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने तलाश शुरू की। पुलिस को भी परिवार वालों ने सूचना दी थी। इस दौरान पुलिस भी रत्न चंद की तलाश कर रही थी। दोपहर के समय खाई में गाड़ी गिरने का पता चला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। एसडीएम डलहौजी डा. मधु चौधरी और डीएसपी रमन शर्मा भी दुर्घटना स्थल पहुंचे। प्रशासन ने फौरी राहत के रूप में परिजनों को 20 हजार रुपये दिए हैं।


Tuesday, 10 July 2012

Himachal Govt employees have high hopes from coming JCC meet

हिमाचल में कर्मचारियों को तोहफे की आस!

शिमला चुनावी वर्ष में राज्य के पौने तीन लाख कर्मचारी बड़े तोहफों की आस लगाए बैठे हैं। संभवतः 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक पर राज्य के पौने तीन लाख कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई हैं। अराजपत्रित कर्मचारियों के अलावा अनुबंध आधार पर लगे 35 हजार के करीब कर्मचारियों के लिए भी सरकार बैठक में बड़ी घोषणा कर सकती है। बैठक की तिथि की अधिसूचना अभी तय नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक यह 18 जुलाई के आसपास हो सकती है। चुनावी वर्ष होने के चलते इस बैठक को अंतिम बैठक माना जा रहा है। इसमें कर्मचारियों की सभी मुख्य मांगों पर मंथन किया जाएगा। पिछले चार वर्षों में आयोजित जेसीसी की बैठकों में सरकार ने कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की है। फरवरी महीने में हुई जेसीसी की बैठक में सरकार ने राजधानी भत्ता व एचआरए बढ़ाया था। कर्मचारियों को एरियर व डीए भी चुकता कर दिया गया था। कर्मचारी पंजाब की तर्ज पर भत्तों को जारी करने की मांग उठाते रहे हैं। जेसीसी की बैठक में 4-9-14 व ग्रेड पे का मामला मुख्य रहेगा।  कर्मचारियों की इस मांग की सरकार अनदेखी ही करती आई है। राज्य में अनुबंध आधार पर कार्यरत 35 हजार कर्मचारियों के लिए नई योजना लागू हो सकती है। इनके लिए बदलाव किया जा रहा है। समय अवधि को कम करने के अलावा अवकाश, मेडिकल सुविधा व रेगुलर कर्मचारियों की तर्ज पर दूसरे लाभ देने की तैयारी है।
July 11th, 2012