Monday, 9 January 2012

रिश्वत लेने वाला पटवारी सस्पेंड


नाहन आखिरकार विभाग ने रिश्वत के आरोप में पकड़े ग्रामीण राजस्व अधिकारी कैलाश गौतम को निलंबित कर दिया है। विभाग ने पटवारी के निलंबन के आदेश सोमवार देर शाम को जारी कर दिए। गौर हो कि हरिपुर मोहल्ला स्थित पटवार सर्किल के पटवारी को राज्य सतर्कता ब्यूरो की टीम ने शनिवार को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा था। पटवारी ने चिढ़ावाली निवासी एक व्यक्ति से जमीन की इंतकाल करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के साथ लगते क्षेत्र  चिढ़ावाली निवासी नजाकत अली ने मां के देहांत के बाद जमीन का इंतकाल करवाना था, जिसके लिए नजाकत अली करीब तीन महीनों से पटवारी के कार्यालय के चक्कर लगा रहा था, मगर हर बार पटवारी टाल-मटोल कर रहा था तथा इसके बदले नजाकत अली से पटवारी ने दस हजार रुपए रिश्वत की पेशकश की, जिसकी शिकायत नजाकत अली ने राज्य सतर्कता ब्यूरो से की। शिकायत के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर पटवारी को रंगे  हाथों पकड़ने की विसात बिछाई तथा शनिवार को उसे रिश्वत के पैसों सहित धर दबोचा। रविवार को राज्य सतर्कता ब्यूरो की टीम ने आरोपी पटवारी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। उधर, जिला राजस्व अधिकारी ज्योति राणा ने बताया कि आरोपी पटवारी कैलाश गौतम को विभाग ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन तक पुलिस हिरासत में रहने के चलते आरोपी पटवारी को बर्खास्त किया गया है।
January 10th, 2012

Courtesy :
http://www.divyahimachal.com/category/himachal-latest-news/page/5/

No comments:

Post a Comment