हमीरपुर— प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों कीचयन परीक्षा के लिए आयु सीमा में की गई कटौती का हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ ने कड़ा विरोध किया है। संघ ने कहा है कि सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों सहित इस आयु वर्ग के सभी उम्मीदवारों को इस कटौती से निराशा का सामना करना पड़ रहा है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज पाल सिंह परिहार ने बताया कि प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयन परीक्षा के लिए आयु सीमा में सीधे तौर पर पांच वर्ष की कटौती की गई है। इस कटौती के अनुसार आरक्षित वर्ग की आयु सीमा 37 तथा सामान्य वर्ग की आयु सीमा 30 वर्ष कर दी गई है। यही नहीं संघ 2011 परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा को पहली जनवरी, 2012 से गिना जाएगा। ऐसे प्रावधानों से कई योग्य सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों को इस परीक्षा के बैठने से पहले ही फेल और अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश के दूसरे अधिकतर राज्यों में कर्मचारियों के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है, जबकि हिमाचल में जो कटौती की गई है वह तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि वह हस्तक्षेप कर राहत प्रदान करें।
January 10th, 2012
Courtesy :
http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%E0%A4%8F%E0%A4%9A%E0%A4%8F%E0%A4%8F%E0%A4%B8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%86%E0%A4%AF%E0%A5%81-%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%AE%E0%A4%BE/
No comments:
Post a Comment