Monday, 9 January 2012

नियमित होने से पहले ही रिटायरमेंट!

शिमला. भू-व्यवस्था विभाग के अनुबंध में लाए गए आकस्मिक पटवारियों को नियमितीकरण से पहले ही सेवानिवृत्ति मिल जाएगी। भू-व्यवस्था विभाग के अनुबंध पर नियुक्त 92 पटवारियों में से कुछ पटवारी 50 साल की उम्र पार चुके हैं जो नियमितीकरण से पहले 58 साल के होकर सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार के आकस्मिक पटवारियों को अनुबंध आधार पर तैनाती देने और पिछली सिनियोरिटी का कोई लाभ नहीं देने के निर्णय को देखकर तो ऐसा ही लगता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सालों से आकस्मिक आधार नियुक्त या कहें कि दिहाड़ी पर नियुक्त 92 पटवारियों को अनुबंध दायरे में लाने के फैसले को मंजूरी दी लेकिन इन पटवारियों की पिछली सेवाओं का कोई लाभ नहीं देने के निर्णय पर भी मुहर लग गई।

ऐसे में आकस्मिक पटवारियों को अनुबंध पर नियुक्ति के बावजूद इस निर्णय का ज्यादा लाभ मिलता नहीं दिख रहा। अनुबंध आधार पर नियुक्त इन पटवारियों में से आठ प्रतिशत 50 साल से ऊपर, 45-50 के बीच 50 प्रतिशत और 40-45 के बीच 20 प्रतिशत लोग हैं जबकि 40 से नीचे केवल 10 फीसदी लाग ही हैं।

भू-व्यवस्था विभाग के पटवारी एवं कानूनगो संघ जल्द ही भू-व्यवस्था विभाग से इस मुद्दे को उठाने की तैयारी कर रहे हैं। नियमितीकरण के दौरान पटवारियों को सिनियोरिटी से मिलने वाले लाभ को लेकर संशय में हैं।

प्रस्ताव पर विचार करेंगे

प्रधान सचिव राजस्व दीपक सानन ने माना कि फिलहाल तो सरकार ने आकस्मिक पटवारियों को अनुबंध पर लाने का ही निर्णय लिया है और सिनियोरिटी का ज्यादा लाभ नहीं मिल पाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है और जैसे ही उनके पास पटवारियों की ओर से कोई प्रस्ताव आता है तो विचार किया जाएगा। मुद्दे को सहानुभूतिपूर्वक तरीके से हल किया जाएगा।

Courtesy :
http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-regular-retirement-before-2730511.html

रिश्वत लेने वाला पटवारी सस्पेंड


नाहन आखिरकार विभाग ने रिश्वत के आरोप में पकड़े ग्रामीण राजस्व अधिकारी कैलाश गौतम को निलंबित कर दिया है। विभाग ने पटवारी के निलंबन के आदेश सोमवार देर शाम को जारी कर दिए। गौर हो कि हरिपुर मोहल्ला स्थित पटवार सर्किल के पटवारी को राज्य सतर्कता ब्यूरो की टीम ने शनिवार को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा था। पटवारी ने चिढ़ावाली निवासी एक व्यक्ति से जमीन की इंतकाल करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के साथ लगते क्षेत्र  चिढ़ावाली निवासी नजाकत अली ने मां के देहांत के बाद जमीन का इंतकाल करवाना था, जिसके लिए नजाकत अली करीब तीन महीनों से पटवारी के कार्यालय के चक्कर लगा रहा था, मगर हर बार पटवारी टाल-मटोल कर रहा था तथा इसके बदले नजाकत अली से पटवारी ने दस हजार रुपए रिश्वत की पेशकश की, जिसकी शिकायत नजाकत अली ने राज्य सतर्कता ब्यूरो से की। शिकायत के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर पटवारी को रंगे  हाथों पकड़ने की विसात बिछाई तथा शनिवार को उसे रिश्वत के पैसों सहित धर दबोचा। रविवार को राज्य सतर्कता ब्यूरो की टीम ने आरोपी पटवारी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। उधर, जिला राजस्व अधिकारी ज्योति राणा ने बताया कि आरोपी पटवारी कैलाश गौतम को विभाग ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन तक पुलिस हिरासत में रहने के चलते आरोपी पटवारी को बर्खास्त किया गया है।
January 10th, 2012

Courtesy :
http://www.divyahimachal.com/category/himachal-latest-news/page/5/

एचएएस परीक्षा को आयु सीमा कटौती मंजूर नहीं


हमीरपुर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों कीचयन परीक्षा के लिए आयु सीमा में की गई कटौती का हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ ने कड़ा विरोध किया है। संघ ने कहा है कि सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों सहित इस आयु वर्ग के सभी उम्मीदवारों को इस कटौती से निराशा का सामना करना पड़ रहा है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज पाल सिंह परिहार ने बताया कि प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयन परीक्षा के लिए आयु सीमा में सीधे तौर पर पांच वर्ष की कटौती की गई है। इस कटौती के अनुसार आरक्षित वर्ग की आयु सीमा 37 तथा सामान्य वर्ग की आयु सीमा 30 वर्ष कर दी गई है। यही नहीं संघ 2011 परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा को पहली जनवरी, 2012 से गिना जाएगा। ऐसे प्रावधानों से कई योग्य सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों को इस परीक्षा के बैठने से पहले ही फेल और अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश के दूसरे अधिकतर राज्यों में कर्मचारियों के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है, जबकि हिमाचल में जो कटौती की गई है वह तर्कसंगत नहीं है।  उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि वह हस्तक्षेप कर राहत प्रदान करें।
January 10th, 2012
Courtesy :
http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%E0%A4%8F%E0%A4%9A%E0%A4%8F%E0%A4%8F%E0%A4%B8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%86%E0%A4%AF%E0%A5%81-%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%AE%E0%A4%BE/
 

Tuesday, 3 January 2012

हि.प्र. में 92 आकस्मिक भूव्यवस्था पटवारी बने दैनिक भोगी


शिमला राजस्व विभाग के तहत भू व्यवस्था  विंग के आकस्मिक पटवारी अब दैनिक भोगी पटवारी होंगे। सरकार ने उन्हें अनुबंध पर न रखकर दैनिक भोगी की श्रेणी में लाया है। इससे उनके वेतन में तो वृद्धि होगी, वहीं सरकारी नीति के तहत वे लोग नियमित भी हो सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इन आकस्मिक पटवारियों की पुरानी चार-पांच साल की सेवाओं को जोड़ने की मांग को नहीं माना है। ये लोग मांग उठा रहे थे कि पुरानी सेवाओं को भी जोड़ा जाए और उस आधार पर उन्हें नियमित किया जाए, मगर ऐसा नहीं हो सका है। इन लोगों को दोबारा से सरकारी नीति के तहत सेवाएं देनी होंगी और उसी आधार पर इन्हें नियमित किया जाएगा। बताते हैं कि भू व्यवस्था विंग में ऐसे 92 आकस्मिक पटवारी हैं, जिन्हें अब दैनिक भोगी बनाया गया है। ये लोग पिछले चार-पांच साल से अनुबंध आधार पर कार्यरत थे और लगातार सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे थे। हाल ही में मुख्यमंत्री ने इन्हें आश्वस्त किया था कि उनकी सेवाओं को नियमित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने रास्ता निकाला है। सरकारी की नीति है कि आठ साल का लगातार सेवाकाल करने वालों को नियमित किया जाता है। ऐसे में इन पटवारियों को भी आठ साल तक सेवा देनी होगी जो अब शुरू होगी। इससे पहले के कार्यकाल को नहीं जोड़ने से इन लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। इस मामले पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की गई थी, मगर अभी विभाग ने इस पर कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। भू व्यवस्था यानी सेटलमेंट के प्रदेश में दो डिवीजन हैं। एक कांगड़ा व दूसरा शिमला में है, जहां पर सेटलमेंट अधिकारी हैं। पटवारी प्रदेश में बंदोबस्त का काम कर रहे हैं। कई जिलों में बंदोबस्त का काम चल रहा है और कुछेक में पूरा कर दिया गया है। दैनिक भोगी बनने से इन पटवारियों को भविष्य में नियमित होने की उम्मीद जगी है।
January 3rd, 2012
Courtesy : http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/92-%E0%A4%86%E0%A4%95%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%AA%E0%A4%9F%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%A6%E0%A5%88%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95/