नए सिरे से तय होगी हि.प्र. में किसान की परिभाषा
धारा 118 में मंजूरी की राह कड़ी करने की तैयारी
शिमला, 26-10-2011, हिमाचल में सही मायनों में किसान कौन है और कौन नहीं, यह नए सिरे से तय होगा। विभिन्न विभागों से मिले फीडबैक और विधि विभाग की राय के बाद राजस्व विभाग इस परिभाषा की समीक्षा करने जा रहा है। मुख्य सचिव राजवंत संधू की अध्यक्षता में इस बारे में 29 अक्तूबर को एक अहम बैठक होने जा रही है। इससे कृषक शब्द की परिभाषा को और स्पष्ट एवं कड़ा किया जाएगा ताकि हि.प्र. मुजारियत एवम् भूमि सुधार अधिनियम कीधारा 118 के तहत मंजूरी का रास्ता और मुश्किल हो जाए। वर्तमान में हिमाचल की 95 फीसदी ग्रामीण आबादी को कृषक का स्टेट्स प्राप्त है।
राज्य में लैंड रिफार्म्स एंड टेनेंसी एक्ट की धारा 118 के अनुसार जमीन खरीद की अनुमति केवल कृषक प्रमाणपत्र धारक को दी जाती है। शिक्षा, स्वास्थ्य,उद्योग और ऊर्जा आदि क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिए खोलने के बाद धारा 118 की मंजूरियों की संख्या भी बढ़ी है। आमतौर पर राज्य में भूमि जोतने वाला हर परिवार किसान की परिभाषा में आता है, लेकिन जमीन खरीदने के लिए हिमाचल से बाहर रह रहे लोग भी मूलतया राज्य से होने के कारण इस प्रमाणपत्र का दावा जताते हैं।
सूत्र कहते हैं कि ऐसे कई दावों को राजस्व विभाग ने राय के लिए विधि विभाग को भेजा था। विधि विभाग ने कुछ बिंदु सुझाए हैं, जिन पर परिभाषा को और स्पष्ट करने की जरूरत है। इसके बाद 29 अक्तूबर को उच्च स्तरीय बैठक रखी गई है। राजस्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह कहते हैं कि धारा 118 में मंजूरी के लिए आवेदन की पात्रता स्पष्ट होनी चाहिए। इसी नजरिए से कृषक शब्द की परिभाषा की समीक्षा की जा रही है।
•कृषक की श्रेणी में आती है 95 फीसदी ग्रामीण आबादी
•इन तीन परिस्थितियों पर होगा फैसला
1. जब किसी किसान की भूमि किसी भी कारण से अधिग्रहित कर ली गई हो। मसलन बैंक लोन के बाद रिकवरी में या किसी विकास योजना के लिए। तो क्या बिना जमीन भी वह कृषक का दर्जा रख सकेगा?
2. जब कोई भू स्वामी जमीन का कुछ हिस्सा अपने वारिस को ट्रांसफर नहीं करता। इस भूमि पर काम करने वाला, जो उसका असल मालिक नहीं है, कृषक की परिभाषा के दायरे में आएगा या नहीं?
3. जब किसी कृषक महिला की शादी राज्य से बाहर किसी गैर कृषक से हो जाए। ऐसी स्थिति में उक्त महिला के बच्चे क्या राज्य में कृषक होने का प्रमाणपत्र हासिल कर पाएंगे या नहीं?
साभार: http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111026a_002161017&ileft=110&itop=125&zoomRatio=182&AN=20111026a_002161017
No comments:
Post a Comment