जल्द मिलेगी पटवारियों को प्रोमोशन
शिमला— संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) एवं
कानूनगो संघ का प्रतिनिधिमंडल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सुरेंद्र ठाकुर तथा
प्रदेशाध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संघ की चिरकाल से लंबित मांगों
को लेकर मुख्यमंत्री से मिला। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से
हमीरपुर में किए जाने वाले प्रांतीय सम्मेलन को तिथि व समय निर्धारित करने का
आग्रह भी किया। मुख्यमंत्री ने संघ की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और रिक्त
पदों को भरने व पटवारियों को पदोन्नति के अवसर प्रदान करने बारे मांग को शीघ्र ही
पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रांतीय सम्मेलन के लिए समय व तिथि
शीघ्र ही सूचित कर दी जाएगी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव राकेश
शर्मा, उपप्रधान हेमराज शर्मा, वित्त सचिव सुभाष शर्मा, अखिल भारतीय प्रतिनिधि अशोक शर्मा, संयुक्त सचिव बाल किशन शर्मा व
सतीश कुमार प्रचार सचिव अलवेल सिंह सहित अन्य प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधियों ने भाग
लिया।
June 14th, 2012
No comments:
Post a Comment