Monday, 20 January 2014

Ration Cards can be applied for by 31-1-2014

अब 31 जनवरी तक बनेंगे नए राशन कार्ड

शिमला  — प्रदेश में नए राशन कार्ड के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत बनाए जाने वाले आधारयुक्त राशन कार्ड के फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया है। विभाग ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि जिन नागरिकों ने आधारयुक्त कम्प्यूटरीकृत राशन कार्ड बनाने के लिए फार्म जमा नहीं करवाए हैं, वे नया राशन कार्ड फार्म भर कर संबंधित पंचायत के सचिव व शहरी क्षेत्रों में निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के पास जमा करवाएं। गौरतलब है कि इससे पहले विभाग ने फार्म भरने के  लिए 20 जनवरी तक का समय दिया था। प्रदेश में इस समय 3243 ग्राम पंचायतें व 50 शहरी व नगरीय इकाइयां हैं, जिनमें राशन कार्ड के फार्म भरने का कार्य चल रहा है। कई इलाकों में लोगों के आधार कार्ड न होने से फार्म नहीं भरे गए हैं तथा अन्य स्थानों में पूरी जानकारी न होने के अभाव से भी  जनता को दिक्कत पेश आ रही है।

Courtesy:


http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%E0%A4%85%E0%A4%AC-31-%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%A4%E0%A4%95-%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87-%E0%A4%A8%E0%A4%8F-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A4%A8/

http://himachalpradesh.punjabkesari.in/himachalpradesh/fullstory/79214846_320482

No comments:

Post a Comment