AADHAAR linking of LPG connection can be done on:
https://rasf.uidai.gov.in/ seeding/User/ ResidentSelfSeedingpds.aspx
and can further be checked on :
https:// spandan.indianoil.co.in/ transparency/check-aadhaar.php
रजिस्ट्रेशन नंबर से भी चल जाएगा काम
शिमला — प्रदेश में उन लोगों
के लिए राहत भरी खबर है,
जिनको अभी तक 12 डिजिट वाला
आधार नंबर नहीं मिला है। कैश सबसिडी का लाभ लेने के लिए वे पंजीकरण नंबर से भी
अपना काम चला सकते हैं। बशर्ते इसके लिए उनका आधार से पंजीकृत होना बेहद जरूरी है। पंजीकृत होने के बाद
विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा उन्हें जो रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया है, वह व्यक्ति
विशेष उस नंबर को डीबीटी की सुविधा के लिए इस्तेमाल में ला सकता है। ऐसे लोग
आधार के पंजीकृत नंबर को गैस एजेंसी और संबंधित बैंक में जमा करवा कर पहली सितंबर
से गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सबसिडी का लाभ उठा सकते हैं। प्राधिकरण ने उन लोगों
का यह छूट दे रखी है,
जो आधार से पंजीकृत तो हैं, लेकिन उन्हें अभी तक आधार नंबर नहीं मिला है।
ऐसे में उन्हें चिंता सताने लग पड़ी है कि आधार नंबर के बिना गैस सिलेंडर पर मिलने
वाली सबसिडी का लाभ कैसे मिल पाएगा। ऐसे में प्राधिकरण ने लोगों की मुश्किलों को
समझते हुए आधार के पंजीकृत नंबर को जमा करवाने की लोगों को सुविधा प्रदान कर दी
है। प्राधिकरण के इस फैसले से प्रदेश में 23 प्रतिशत लोगों को लाभ मिलेगा, जिन्हें अभी तक उनके
आधार कार्ड नहीं मिल पाए हैं। प्रदेश में 68 लाख 64 हजार 602 की जनसंख्या में से अभी तक 65 लाख 96 हजार 913 लोग आधार से पंजीकृत
हो चुके हैं।
Form to be submitted in Gas agency :
Form to be submitted in bank :
http://indane.co.in/images/
Time extended for LPG-Aadhaar link-The Hindu
Assistant Director-General of the Unique
Identification Authority of India (UIDAI) K.K. Sharma has said that LPG
consumers who have not seeded their Aadhaar numbers with their LPG consumer
number and bank account number will have to do it in six months from September
1. Though the last date for linking Aadhar numbers with LPG consumer numbers is
August 31, it can be done later. However, those who have not completed the
procedure will have to buy LPG cylinders at the market price from September 1.
Once the procedure is done, the subsidy amount would be credited to the bank
account of the beneficiaries concerned, he added.