Monday, 9 December 2013

One Kanungo for 6-8 Patwaris

छह से आठ हाकमों पर नियुक्त होगा एक कानूनगो

मंडी — प्रदेश में अब छह से आठ पटवारियों पर एक कानूनगो की नियुक्ति की जाएगी। प्रदेश राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है। संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ जिला मंडी कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश राजस्व मंत्री कौल सिंह के साथ बिजणी विश्राम गृह में हुई। बैठक में महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की गई। महासंघ के प्रधान हेमराज शर्मा ने कहा कि राजस्व मंत्री ने पटवारी व कानूनगो का बिजली भत्ता 50 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए करने को हरी झंडी दे दी है। स्टेशनरी भत्ता 50 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए करने, छह से आठ पटवारियों पर एक कानूनगो की नियुक्ति, नायब तहसीलदार व तहसीलदार की विभागीय प्रशिक्षण जोगिंद्रनगर में करवाने बारे, रिकार्ड कीपर के पदों को भरने की अनुमति दी। कानूनगो से नायब तहसीलदार के पद 70 फीसदी भरने के बारे में, स्टेशनरी भत्ता दिए जाने और भविष्य निधि से धनराशि निकालने की शक्तियां डीडीओ को देने की स्वीकृति दी।
December 9th, 2013