Tuesday, 11 June 2013

HPAS 2011 result is out

प्रदेश को मिले आठ एचएएस अफसर

शिमला  राज्य लोक सेवा आयोग ने प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) परीक्षा 2011 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमे 25 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इनके साक्षात्कार तीन से आठ जून तथा कंबाइंड कंपीटेटिव परीक्षा नौ से 26 फरवरी तक ली गई थी। एचएएस परीक्षा की मैरिट सूची के आधार पर आठ उम्मीदवारों को एचएएस कैडर मिला है, जबकि चार को एचपीएस, सात को तहसीलदार, दो को ईटीओ तथा चार को बीडीओ कैडर मिला है। मैरिट सूची में पहले स्थान पर शशि पाल नेगी रहे। शशि पॉल के अलावा सुनन्या शर्मा, छवि नांटा, सुनील वर्मा, अनिल कुमार, प्रिथी पाल सिंह, हितेश आजाद व ईशा को एचएएस  कैडर मिला है। इसी तरह साहिल अरोड़ा, हरीश कुमार शर्मा, आशीष धहिया व बलदेव दत्त को एचपीएस कैडर मिला है। आशुतोष, गुरमीत, नीरज, सुधाकर, विक्रम सिंह व अजय कुमार सिंह को बतौर तहसीलदार चयनित किया गया है। अनुभाग अधिकारी बीआर वर्मा के मुताबिक गोपाल चंद व विवेक नेगी को ईटीओ, मोहन लाल, पदमा, मनोज कुमार व रमेश कुमार को बीडीओ कैडर दिया गया है।
June 12th, 2013