Sunday, 19 May 2013

Chamba students in HP Board +2 Merit List

6 मई 2013 को हि.प्र. स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2013 में ली गई जमा दो की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें चम्बा जिले के राजकीय कन्या  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा की छात्रा सुनैना कौशल कला संकाय में 500 में से 474 अंक लेकर प्रथम आई । चम्बा जिले के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिमगिरि का छात्र चमन लाल 455 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिमगिरि  की ही एक अन्य छात्रा रेखा देवी 444 अंक लेकर आठवें स्थान पर रही । इसके अतिरिक्त बख्शी टेक चन्द कॉलेज बनीखेत का छात्र अनुज कुमार 482 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में दि्वतीय स्थान पर रहा । व्यावसायिक संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत की छात्रा सपना लामा 667 अंकों के साथ चौथे स्थान पर तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा का छात्र दीपक राज 653 अंकों के साथ 10 वें स्थान पर रहा ।
मेरिट सूची बोर्ड की वेबसाइट पर निम्न यू.आर.एल. पर उपलब्ध है -
http://hpbose.org/Admin/Upload/PLUS.TWO.TEN.TOPPERS.LIST.pdf
पंजाब केसरी के प्रथम व द्वितीय पृष्ठ तथा हिमाचल दस्तक के प्रथम पृष्ठ पर परीक्षा परिणाम की  जानकारी उपलब्ध है -
http://himachalpradesh.punjabkesari.in/himachalpradesh/news/07052013/page/1$3
http://himachalpradesh.punjabkesari.in/himachalpradesh/news/07052013/page/2$3

Friday, 10 May 2013

Vacancy position of posts of Patwaris in Himachal Pradesh


पटवारियों की स्थिति पर रिपोर्ट तलब

शिमला  पटवारियों की स्थिति पर लैंड एंड कंसोलिडेशन डिपार्टमेंट से जानकारी तलब की गई है। सरकार ने विभाग से पूछा है कि वर्ष 2017 तक कितने पटवारी सेवानिवृत्त होंगे, इनकी स्थिति को देखकर सरकार भर्ती के संबंध में फैसला लेगी। फिलहाल पटवारियों के खाली पड़े 513 पदों पर भर्ती की जानी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सरकार ने जो सूचना मांगी है उसके मुताबिक वर्ष 2017 में कुल 1220 पटवारियों के पद खाली हो जाएंगे। इतनी संख्या में पटवारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वर्तमान में पटवारियों के कुल 2450 स्वीकृत पद हैं, जिसमें से 513 पद खाली हैं।
Courtesy:http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%E0%A4%AA%E0%A4%9F%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BF-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%B0%E0%A4%BF/