Sunday, 11 November 2012

150 Patwaris to be given appointment


पहले चरण में लगेंगे 150 पटवारी

शिमला  राजस्व विभाग में चल रही पटवारियों की भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले चरण में 150 नए पटवारी ही भर्ती किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार विभाग ने पहले चरण में इतनी संख्या में पटवारियों को भर्ती करने का निर्णय लिया है और शेष भर्तियां दूसरे चरण में की जाएंगी। 18 नवंबर को इन पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बाद नियुक्तियों में समय लगेगा। बताया जाता है कि विभाग में पटवारियों के नए पद चुनाव आचार संहिता के बाद भरे जाएंगे, क्योंकि अभी परीक्षा का दौर है और यह प्रक्रिया चुनाव से पहले की है लिहाजा इसके लिए विभाग को चुनाव आयोग से इजाजत लेने की आवश्यकता नहीं है। वैसे बताया जाता है कि विभाग ने इस मामले में चुनाव आयोग से भी संपर्क कर लिया है। विभाग मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी आचार संहिता की समाप्ति के बाद ही निकालेगा और भर्ती प्रक्रिया भी बाद में ही शुरू होगी। सूत्रों के  अनुसार पहले पटवारियों की भर्ती के लिए अधिक पद सृजित किए जा रहे थे, लेकिन विभाग ने 150 पदों पर ही अपनी मुहर लगाई। वैसे विभाग में और पद भी भरे जाने हैं, लेकिन यह काम दूसरे चरण में किया जाएगा, यानी अब अगली सरकार ही पटवारियों के शेष पदों को भरेगी। सूत्र बताते हैं कि विभाग में पटवारियों के 400 से अधिक पद भरे जाने हैं क्योंकि तहसीलों में इनकी खासी कमी महसूस की जा रही है। कई साल से इन पदों को भरा नहीं जा सका, जिससे  साल दर साल विभाग में पटवारियों की कमी होती गई है। इस समय कई तहसीलों व सब तहसीलों में इनके पद खाली पड़े हुए हैं और एक-एक पटवारी को तीन-तीन जगहों का काम सौंपा गया है। इस व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयत्न हो रहा है। 18 नवंबर को पटवारियों की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा चुका है और अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर भी भेज दिए गए हैं। शिमला और धर्मशाला के सेंटर्ज में इनकी परीक्षा होगी। विभागीय अधिकारियों की मानें तो ग्रामीण स्तर पर तहसीलों में पटवारियों की कमी अब नहीं खलेगी।
November 11th, 2012